पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं, विमान ईंधन के दाम 2.3 प्रतिशत घटाकर 117587.64 रुपये प्रति किलोलीटर की, जानें असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 1, 2022 02:29 PM2022-12-01T14:29:17+5:302022-12-01T14:30:44+5:30

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में एविएशन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 2,775 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.3 प्रतिशत घटाकर 1,17,587.64 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है।

petrol and diesel prices no change in 8 months aviation fuel reduced by 2-3 percent Rs 117587-64 per kiloliter effect | पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं, विमान ईंधन के दाम 2.3 प्रतिशत घटाकर 117587.64 रुपये प्रति किलोलीटर की, जानें असर

एटीएफ के दाम में कटौती से विमानन कंपनियों को खासी राहत मिलेगी।

Highlightsपेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार आठवें महीने कोई बदलाव नहीं किया गया है।एटीएफ के दाम में कटौती से विमानन कंपनियों को खासी राहत मिलेगी।दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं।

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दामों में नरमी आने के बाद विमान ईंधन (एटीएफ) के दामों में बृहस्पतिवार को 2.3 फीसदी की कटौती की गई। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार आठवें महीने कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में एविएशन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 2,775 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.3 प्रतिशत घटाकर 1,17,587.64 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है।

एटीएफ के दाम में कटौती से विमानन कंपनियों को खासी राहत मिलेगी क्योंकि उनकी परिचालन लागत में से लगभग 40 फीसदी हिस्सा ईंधन का होता है। विमान ईंधन के दाम में प्रत्येक महीने की पहली तारीख को संशोधन किया जाता है। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार आठवें महीने कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं घरेलू रसोई गैस एलपीजी के दाम में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। वाणिज्यिक इस्तेमाल में आने वाले 19 किलोग्राम के एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत राष्ट्रीय राजधानी में 1,744 रुपये है। जबकि घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये पर अपरिवर्तित है।

Web Title: petrol and diesel prices no change in 8 months aviation fuel reduced by 2-3 percent Rs 117587-64 per kiloliter effect

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे