पेटीएम का जेएमवी अक्टूबर-नवंबर में दोगुना होकर 1.66 लाख करोड़ रुपये पर
By भाषा | Updated: December 13, 2021 15:33 IST2021-12-13T15:33:39+5:302021-12-13T15:33:39+5:30

पेटीएम का जेएमवी अक्टूबर-नवंबर में दोगुना होकर 1.66 लाख करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने सोमवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के पहले दो महीनों में उसके ऐप के जरिये लेनदेन के लिए किया जाने वाला भुगतान (जीएमवी) दोगुना होकर 1,66,600 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि ऋण वितरण में तेज उछाल की वजह से ऐसा हुआ।
पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लि. ने एक साल पहले इसी अवधि में 72,800 करोड़ रुपये का जीएमवी दर्ज किया था।
पीटीएम के अनुसार, जीएमवी से आशय अलग-अलग अवधि में अपने ऐप पर लेनदेन के लिए पेटीएम भुगतान साधनों के माध्यम से या भुगतान समाधान के माध्यम से व्यापारियों (दुकानदारों) को किए जाने वाले कुल भुगतान के मूल्य से है।
इसमें धन हस्तांतरण जैसे उपभोक्ता-से-उपभोक्ता भुगतान सेवाएं शामिल नहीं होतीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।