लाइव न्यूज़ :

पेटीएम आठ नवंबर को लाएगी 18,300 करोड़ रु का आईपीओ

By भाषा | Updated: October 28, 2021 18:33 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर पेटीएम ब्रांड के तहत काम करने वाली डिजिटल कंपनी वन97 कॉम्युनिकेशंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि पेटीएम का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम आवेदन के लिये आठ नवंबर को खुलेगा। इसके लिये कीमत दायरा 2,080-2,150 रुपये तय किया गया है। इसके आधार पर कंपनी का मूल्यांकन करीब 1.48 लाख करोड़ रुपये बैठता है।

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये आवेदन 10 नवंबर तक दिये जा सकेंगे।

कोल इंडिया के 2010 में आईपीओ के बाद 18,300 करोड़ रुपये का यह निर्गम देश में सबसे बड़ा होगा। सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी ने आईपीओ से 15,200 करोड़ रुपये जुटाए थे।

वन97 कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने बृहस्पतिवार को एक आईपीओ पूर्व सम्मेलन में कहा कि उन्हें उन निवेशकों से व्यक्तिगत संदेश मिले हैं जो देश में पहली बार निवेश करना चाहते हैं और साथ ही कहा कि "यह भारत का युग है।"

वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी ने आईपीओ से 18,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है। इसमें 8,300 करोड़ रुपये के नये शेयर और 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं।

गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक सुदर्शन रामकृष्ण ने आईपीओ के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "मूल्य दायरा 2,080 रुपये से 2,150 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है, इसका मतलब है कि 19.3 अमेरिकी डॉलर से 19.9 अरब अमेरिकी डॉलर का उद्यम मूल्य होगा।"

मौजूदा विनिमय दरों पर, उद्यम मूल्य 1.44 लाख करोड़ रुपये से 1.48 लाख करोड़ रुपये के बीच है।

शर्मा ने कहा, "अगर हम कह सकते हैं कि 2010-20 व्यापक रूप से एशिया का, चीन और जापान और अन्य देशों का समय था तो 2020-30 पूरी तरह से भारत का समय है। यह भारत का युग है। चाहे वह एक निजी कंपनी हो, नया स्टार्टअप हो या सूचीबद्ध होने जा रही कंपनी हो या सूचीबद्ध कंपनी हो, यह वह समय है जब दुनिया आपको पैसा देने जा रही है।"

ओएफएस में शर्मा द्वारा 402.65 करोड़ रुपये तक, एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग्स द्वारा 4,704.43 करोड़ रुपये तक, अलीबाबा डॉट कॉम सिंगापुर ई-कॉमर्स द्वारा 784.82 करोड़ रुपये तक और एलिवेशन कैपिटल वी एफआईआई होल्डिंग्स द्वारा 75.02 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतसंसदीय सुधारों के लिए याद रहेंगे शिवराज पाटिल

भारतमहाराष्ट्र निकाय चुनावः थोड़ा थका-थका सा दिख रहा है विपक्ष

पूजा पाठPanchang 13 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तराखंडAaj Ka Rashifal 13 December 2025: ग्रह-नक्षत्र दे रहे हैं अशुभ संकेत, आज इस राशि के जातक संभलें

भारतHoliday Calendar 2026: नए साल 2026 में कितने दिन मिलेगी छुट्टी, जानें कब रहेगा लॉन्ग वीकेंड, पूरी लिस्ट यहां

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार445 रुपये बढ़ाकर 12,027 रुपये प्रति क्विंटल, कोपरा किसान को खुशखबरी, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिया तोहफा

कारोबारविकास और सेवा के 2 साल, 42 दिन में 42 नक्सलवादियों ने किया सरेंडर, सीएम मोहन यादव बोले-नदी जोड़ो अभियान तेज, मुख्य बातें

कारोबारकौन हैं अमन जैन?, मेटा इंडिया ने इस पद पर नियुक्त किया

कारोबारRupee vs Dollar: भारतीय रुपया गिरा धड़ाम, 24 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: पेट्रोल पंप पर जाने से पहले चेक करें ईंधन के दाम, जानें आज जेब पर कितना होगा असर