इस वीडियो को देख भावुक हुए Paytm के संस्थापक विजय शेखर, कर्मचारियों को दो महीने की सैलरी देने का किया ऐलान

By स्वाति सिंह | Published: March 21, 2020 04:16 PM2020-03-21T16:16:31+5:302020-03-21T16:16:31+5:30

मैरिअट इंटरनेशनल के प्रेसीडेंट और CEO आर्ने सॉरेन्सन से प्रभावित होकर शर्मा ने ऐलान किया है कि वो अपने अगले दो महीने की सैलरी पेटीएम के उन कर्मचारियों को देंगे।

Paytm founder Vijay Shekhar gets emotional after watching video of Marriott International CEO, he will forgo 2 months’ salary | इस वीडियो को देख भावुक हुए Paytm के संस्थापक विजय शेखर, कर्मचारियों को दो महीने की सैलरी देने का किया ऐलान

मैरिअट इंटरनेशनल के प्रेसीडेंट और CEO आर्ने सॉरेन्सन से प्रभावित होकर शर्मा ने ऐलान किया है

Highlightsकोरोना वायरस की वजह का असर बिजनेस पर भी पड़ने लगा है। पेटीएम (Paytm) के संस्थापक विजय शेखर शर्मा लगातार लोगों से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह का असर बिजनेस पर भी पड़ने लगा है। ऐसे में पेटीएम (Paytm) के संस्थापक विजय शेखर शर्मा लगातार लोगों से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया कि वह अपने अगले दो महीने की सैलरी पेटीएम के उन कर्मचारियों को देंगे, जिन्हें इसकी सबसे अधिक जरूरत है। यह ऐलान उन्होंने मैरियट इंटरनेशनल के सीईओ आर्ने सॉरेंसन की एक वीडियो देखने के बाद किया।

बता दें कि शुक्रवार को विजय शेखर शर्मा ने एक और तरीके के बारे में जानकारी दी है, जिसके जरिए कंपनियों के CEO और उद्यमी अपने आस-पास के लोगों की मदद कर सकते हैं। मैरिअट इंटरनेशनल के प्रेसीडेंट और CEO आर्ने सॉरेन्सन से प्रभावित होकर शर्मा ने ऐलान किया है कि वो अपने अगले दो महीने की सैलरी पेटीएम के उन कर्मचारियों को देंगे, जिन्हें इसकी सबसे अधिक जरूरत है।

मैरिएट इंटरनेशनल के एक ​ट्वीट को रिट्वीट करते विजय शेखर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मैं इस मैसेज को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाया। आर्ने से प्रभावित होकर अब मैं भी इस महीने और अगले महीने अपनी सैलरी नहीं लूंगा। मैं प्रतिबद्धता देता हूं कि यह पैसा इस कठिन दौर में पेटीएम के किसी कर्मचारी को दूंगा।'

वहीं इससे पहले मैरियट इंटरनेशनल के सीईओ आर्ने सॉरेंसन ने ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने एलान किया था कि मैरियट और होटल इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस की वजह से वित्तीय नुकसान को देखते हुए वो इस साल आने वाले सभी महीनों की सैलरी और टॉप एग्जीक्युटिव टीम की 50 फीसदी सैलरी का इस्तेमाल कंपनी में लगाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा, "बिजनेस पर 9/11 और 2009 की वित्तीय संकट से भी अधिक असर कोरोना वायरस की वजह से हो रहा है।" बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 258 शनिवार को 258 हो गई।

Web Title: Paytm founder Vijay Shekhar gets emotional after watching video of Marriott International CEO, he will forgo 2 months’ salary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे