Paytm crisis: पेटीएम ऐप का यूपीआई परिचालन जारी रखने में मदद कीजिए, आरबीआई ने एनपीसीआई से कहा, जानें क्या है संभावना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 23, 2024 05:25 PM2024-02-23T17:25:07+5:302024-02-23T17:26:35+5:30

Paytm crisis: आरबीआई ने शुक्रवार को बयान में कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा संचालित हैंडल का उपयोग करके यूपीआई ग्राहकों को बिना किसी बाधा के डिजिटल भुगतान करने में सक्षम बनाने के लिए एनपीसीआई से ‘थर्ड पार्टी ऐप’ प्रदाता बनने की संभावना तलाशने को कहा है।

Paytm crisis RBI on Paytm Payments Bank Additional steps and advice to National Payments Corporation of India NPCI | Paytm crisis: पेटीएम ऐप का यूपीआई परिचालन जारी रखने में मदद कीजिए, आरबीआई ने एनपीसीआई से कहा, जानें क्या है संभावना

file photo

Highlightsयूपीआई परिचालन को जारी रखने के लिए ‘थर्ड पार्टी ऐप’ प्रदाता बनने की संभावना तलाशेगा।एनपीसीआई भुगतान सेवा प्रदाता (पीएसपी) के रूप में 4-5 बैंकों का प्रमाणीकरण कर सकता है।पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (ओसीएल) ने अनुरोध किया था।

Paytm crisis: रिजर्व बैंक ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) से पेटीएम ऐप का यूपीआई परिचालन जारी रखने में मदद करने को कहा है। इसके तहत एनपीसीआई पेटीएम ऐप के यूपीआई परिचालन को जारी रखने के लिए ‘थर्ड पार्टी ऐप’ प्रदाता बनने की संभावना तलाशेगा। केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च, 2024 के बाद अपने ग्राहक खातों और वॉलेट में धन लेने से रोक दिया है। आरबीआई ने शुक्रवार को बयान में कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा संचालित हैंडल का उपयोग करके यूपीआई ग्राहकों को बिना किसी बाधा के डिजिटल भुगतान करने में सक्षम बनाने के लिए एनपीसीआई से ‘थर्ड पार्टी ऐप’ प्रदाता बनने की संभावना तलाशने को कहा है।

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि इस संबंध में पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (ओसीएल) ने अनुरोध किया था। आरबीआई ने कहा कि ‘@ पेटीएम’ हैंडल को अन्य बैंकों में निर्बाध रूप से स्थानांतरित करने के लिए एनपीसीआई भुगतान सेवा प्रदाता (पीएसपी) के रूप में 4-5 बैंकों का प्रमाणीकरण कर सकता है।

English summary :
Paytm crisis RBI on Paytm Payments Bank Additional steps and advice to National Payments Corporation of India NPCI


Web Title: Paytm crisis RBI on Paytm Payments Bank Additional steps and advice to National Payments Corporation of India NPCI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे