दुबई के व्यस्त हवाईअड्डे पर यात्रियों की संख्या इस साल 40% कम

By भाषा | Updated: August 11, 2021 11:58 IST2021-08-11T11:58:54+5:302021-08-11T11:58:54+5:30

Passenger numbers at Dubai's busy airport down 40% this year | दुबई के व्यस्त हवाईअड्डे पर यात्रियों की संख्या इस साल 40% कम

दुबई के व्यस्त हवाईअड्डे पर यात्रियों की संख्या इस साल 40% कम

दुबई, 11 अगस्त (एपी) अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए दुनिया के सबसे व्यस्त दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2021 की पहली छमाही में यात्रियों की संख्या लगभग 40 फीसदी कम हुई।

दुबई हवाई अड्डे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यात्री संख्या में कमी की वजह कोविड-19 के ज्यादा खतरनाक वेरिएंट का प्रकोप है जिससे अब भी वैश्विक उड्डयन क्षेत्र प्रभावित हो रहा है।

हालांकि, सीईओ पॉल ग्रिफिथ्स पूर्व-पश्चिम हवाई मार्ग के इस महत्वपूर्ण ट्रांजिट प्वाइंट (पारगमन बिंदु) को लेकर आशावादी बने हुए हैं क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने भारतीय उपमहाद्वीप और ब्रिटेन के लिए दुबई के प्रमुख मार्ग को धीरे-धीरे फिर से खोल दिया है।

ग्रिफिथ्स ने कहा, "पिछले छह महीनों में हवाईअड्डे से 1.06 करोड़ यात्री गुजरे, यह अब भी बहुत सकारात्मक हैं। मुझे लगता है कि प्रतिबंधों में ढील के साथ इस साल का अंत संतोषजनक होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Passenger numbers at Dubai's busy airport down 40% this year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे