Parliament Winter Session 2023: गूगल ने अप्रैल 2021 से जुलाई 2022 के बीच प्ले स्टोर से 2500 से अधिक धोखाधड़ी वाले ऋण ऐप को हटाया, चार वर्षों में 5095 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 18, 2023 05:38 PM2023-12-18T17:38:19+5:302023-12-18T17:39:22+5:30

Parliament Winter Session 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सरकार धोखाधड़ी वाले ऋण ऐप को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और अन्य नियामकों तथा संबंधित हितधारकों के साथ लगातार काम कर रही है।

Parliament Winter Session 2023 Finance Minister Sitharaman says 2500 fraudulent loan apps removed from Google Play Store Income Tax Department seized assets worth Rs 5,095 crore in four years | Parliament Winter Session 2023: गूगल ने अप्रैल 2021 से जुलाई 2022 के बीच प्ले स्टोर से 2500 से अधिक धोखाधड़ी वाले ऋण ऐप को हटाया, चार वर्षों में 5095 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त, जानें

file photo

Highlightsमामले पर नियमित रूप से चर्चा और निगरानी की जाती है।प्ले स्टोर पर केवल उन्हीं ऐप को जारी करने की अनुमति दी गई है।2,500 से अधिक धोखाधड़ी वाले ऋण ऐप को अपने प्ले स्टोर से निलंबित कर दिया या हटा दिया।

Parliament Winter Session 2023: सरकार ने सोमवार को लोकसभा को सूचित किया कि गूगल ने अप्रैल 2021 से जुलाई 2022 के बीच अपने प्ले स्टोर से 2,500 से अधिक धोखाधड़ी वाले ऋण ऐप को निलंबित किया है या हटा दिया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सरकार धोखाधड़ी वाले ऋण ऐप को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और अन्य नियामकों तथा संबंधित हितधारकों के साथ लगातार काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि उनकी अध्यक्षता में एक अंतर-नियामक मंच, वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की बैठकों में भी इस मामले पर नियमित रूप से चर्चा और निगरानी की जाती है। उन्होंने कहा कि गूगल ने प्ले स्टोर पर ऋण देने वाले ऐप को शामिल करने के संबंध में अपनी नीति को अद्यतन किया है और संशोधित नीति के अनुसार, प्ले स्टोर पर केवल उन्हीं ऐप को जारी करने की अनुमति दी गई है।

जो या तो विनियमित संस्थाओं (आरई) द्वारा जारी किए गए हैं या आरई के साथ साझेदारी में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अप्रैल 2021 और जुलाई 2022 के बीच, गूगल ने लगभग 3,500 से 4,000 ऋण देने वाले ऐप की भी समीक्षा की और 2,500 से अधिक धोखाधड़ी वाले ऋण ऐप को अपने प्ले स्टोर से निलंबित कर दिया या हटा दिया।’’

आयकर विभाग ने चार वर्षों में 5,095 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कीं

आयकर विभाग ने वर्ष 2022-23 तक चार वर्षों के दौरान 2,980 समूहों पर तलाशी और जब्ती की कार्रवाई के माध्यम से 5,095.45 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

चौधरी द्वारा लोकसभा के समक्ष रखे गए ब्यौरे के अनुसार, वर्ष 2019-20 में कुल 984 समूहों के खिलाफ तलाशी की गई और जब्त की गई संपत्ति का मूल्य 1,289 करोड़ रुपये था। इस वित्तीय वर्ष के दौरान कुल 365 अभियोजन चलाये गये। वर्ष 2020-21 में 569 समूहों के खिलाफ तलाशी की कार्रवाई की गई।

 जिसमें 881 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई। इसी तरह, वर्ष 2021-22 में 686 समूहों के खिलाफ तलाशी की कार्रवाई की गई और 1,159.59 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई। वर्ष 2022-23 में 741 समूहों के खिलाफ तलाशी की कार्रवाई की गई गई और 1765.56 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई।

Web Title: Parliament Winter Session 2023 Finance Minister Sitharaman says 2500 fraudulent loan apps removed from Google Play Store Income Tax Department seized assets worth Rs 5,095 crore in four years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे