पार्क+ ने सिकोया कैपिटल, अन्य निवेशकों से 2.5 करोड़ डॉलर जुटाए

By भाषा | Updated: November 24, 2021 13:38 IST2021-11-24T13:38:47+5:302021-11-24T13:38:47+5:30

Park+ raises $25 million from Sequoia Capital, other investors | पार्क+ ने सिकोया कैपिटल, अन्य निवेशकों से 2.5 करोड़ डॉलर जुटाए

पार्क+ ने सिकोया कैपिटल, अन्य निवेशकों से 2.5 करोड़ डॉलर जुटाए

नयी दिल्ली, 24 नवंबर कार चालकों को ऐप पर कई तरह की सुविधाएं प्रदान करने वाली कंपनी पार्क+ ने सिकोया कैपिटल इंडिया, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया और एपिक कैपिटल की अगुवाई में विभिन्न निवेशकों से 2.5 करोड़ डॉलर (करीब 186 करोड़ रुपये) जुटाए है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वित्तपोषण के इस दौर में एडवांटएज, सोमानी इन्वेस्टमेंट्स एलपी के कोष दो-ए श्रृंखला और मदरसन लीज सॉल्यूशन लिमिटेड सहित कई मौजूदा और नए निवेशकों ने भाग लिया।

पार्क+ इस राशि का उपयोग अपनी प्रौद्योगिकी को मजबूत करने और कार मालिकों के लिए नए समाधान तैयार करने पर करेगी।

कंपनी अपने भौगोलिक विस्तार पर भी विचार कर रही है। उसने वित्तपोषण के पहले दौर में सिकोया कैपिटल इंडिया और मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया सहित अन्य निवेशकों से 1.1 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

पार्क+ के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित लखोटिया ने कहा कि कोविड की शुरुआत के बाद से लोगों के सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने में कमी आई है। लोग अब अपने निजी वाहन से यात्रा करना पसंद कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Park+ raises $25 million from Sequoia Capital, other investors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे