पैनासोनिक लाईफ आंध्र प्रदेश के नये केन्द्र में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

By भाषा | Updated: January 25, 2021 21:50 IST2021-01-25T21:50:02+5:302021-01-25T21:50:02+5:30

Panasonic Life to invest Rs 600 crore in new Andhra Pradesh center | पैनासोनिक लाईफ आंध्र प्रदेश के नये केन्द्र में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

पैनासोनिक लाईफ आंध्र प्रदेश के नये केन्द्र में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

नयी दिल्ली, 25 जनवरी पैनासोनिक कार्पोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में अपने नये विनिर्माण केन्द्र को स्थापित करने के लिए 600 करोड़ रुपये निवेश कऐगी।

पूर्व में एंकर इलेक्ट्रिकल्स के रूप में पहचाने जाने वाले पैनासोनिक लाईफ साल्युशन्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी की योजना दो चरणों में कुल 600 करोड़ रुपये का निवेश करने की है। पहले चरण में 294.7 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा भारत में बुनियादी ढांचे के समर्थन और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए कंपनी की मजबूत विनिर्माण और विस्तार योजनाओं का हिस्सा है।

कंपनी, ने सोमवार को इस केन्द्र का भूमि पूजन समारोह आयोजित किया। उसने कहा कि उसका उद्देश्य आंध्र प्रदेश में रोजगार के अवसर और प्रदेश में औद्योगिक विकास करना है। इस परियोजना से वर्ष 2022 तक राज्य में कम से कम 600 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होंगे। नई इकाई अप्रैल 2022 तक चलू हो जाएगी।

पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस के हरिद्वार दमन और कच्छ में भी कारखाने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Panasonic Life to invest Rs 600 crore in new Andhra Pradesh center

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे