रक्षा सहयोग बढ़ाने को श्रीलंका को पांच करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देगा पाक

By भाषा | Updated: February 25, 2021 19:18 IST2021-02-25T19:18:06+5:302021-02-25T19:18:06+5:30

Pakistan will give $ 50 million loan facility to Sri Lanka to increase defense cooperation | रक्षा सहयोग बढ़ाने को श्रीलंका को पांच करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देगा पाक

रक्षा सहयोग बढ़ाने को श्रीलंका को पांच करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देगा पाक

कोलंबो/इस्लामाबाद, 25 फरवरी नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने श्रीलंका को रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए पांच करोड़ डॉलर की नयी ऋण सुविधा देने की पेशकश की है।

दोनों देशों के विदेश मंत्रालय के संयुक्त बयान के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने श्रीलंका की अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान इस नयी ऋण सुविधा की घोषणा की।

यह यात्रा बुधवार को संपन्न हुई।

बयान में कहा गया है, ‘‘दोनों पक्षों ने रक्षा क्षेत्र में मौजूदा द्विपक्षीय सहयोग पर संतोष जताते हुए कहा कि स्टाफ स्तर की बातचीत को रक्षा वार्ता तक पहुंचाने से सुरक्षा क्षेत्र में संबंध मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री इमरान खान ने पांच करोड़ डॉलर की नयी रक्षा ऋण सुविधा की घोषणा की।’’

दोनों पक्षों ने सुरक्षा, आतंकवाद, संगठित अपराध और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए एक-दूसरे के साथ भागीदारी को मजबूत करने पर जोर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan will give $ 50 million loan facility to Sri Lanka to increase defense cooperation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे