पाकिस्तान ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिये 8.48 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया

By भाषा | Published: June 11, 2021 11:19 PM2021-06-11T23:19:26+5:302021-06-11T23:19:26+5:30

Pakistan presented a budget of Rs 8.48 lakh crore for the financial year 2021-22 | पाकिस्तान ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिये 8.48 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया

पाकिस्तान ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिये 8.48 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया

इस्लामाबाद, 11 जून पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को नये वित्त वर्ष के लिये 8,48,700 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें 1,37,000 करोड़ रुपये का रक्षा बजट शामिल है जो पिछले साल के मुकाबले 8,100 करोड़ रुपये अधिक है।

पिछले साल रक्षा बजट 1,28,900 करोड़ रुपये का था।

वित्त मंत्री शौकत तारिन ने नेशनल असेंबली में वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के विकास कार्यक्रम (पीएसडीपी) के तहत 2,135 अरब रुपये आबंटित किए हैं। यह पिछले साल के मुकाबले 37 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिये जीडीपी वृद्धि दर लक्ष्य 4.8 प्रतिशत है। लेकिन हमने वृद्धि को गति देने के लिये जो उपाय किये हैं, यह उससे अधिक रह सकती है।’’

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार आने वाले वर्षों में 6 से 7 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही है।

बजट दस्तावेज के अनुसार रक्षा व्यय 1,370 अरब रुपये रहने का अनुमान है। मंत्री ने और न ही बजट दस्तावेजों में रक्षा व्यय के बारे में कोई ब्यौरा दिया गया। इसे अक्सर गोपनीय रखा जाता है।

मंत्री ने श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 20,000 रुपये तय करने की भी घोषणा की। उन्होंने कोरोनो वायरस टीकों की खरीद के लिए 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर और कोविड-19 आपात कोष के लिए 100 अरब रुपये आबंटित करने की घोषणा की।

तारिन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की रोकथाम से जुड़ी परियोजनाओं के लिए 14 अरब रुपये का आबंटन किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिये व्यय बज को 630 अरब रुपये से बढ़ाकर 900 अरब रुपये कर दिया गया है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि संघीय सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को 60 अरब रुपये उपलब्ध करायेगी। पिछले साल 56 अरब रुपये का प्रावधान किया गया था। इसके अलावा गिलगिट-बाल्टिस्तान के लिये 47 अरब रुपये बजट में रखे गये हैं। पिछले साल यह राशि 32 अरब रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan presented a budget of Rs 8.48 lakh crore for the financial year 2021-22

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे