अफगानिस्तान को गेहूं भेजने पर समझौते के करीब पाकिस्तान, भारत: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 30, 2021 22:20 IST2021-12-30T22:20:00+5:302021-12-30T22:20:00+5:30

Pakistan, India close to agreement on sending wheat to Afghanistan: Report | अफगानिस्तान को गेहूं भेजने पर समझौते के करीब पाकिस्तान, भारत: रिपोर्ट

अफगानिस्तान को गेहूं भेजने पर समझौते के करीब पाकिस्तान, भारत: रिपोर्ट

इस्लामाबाद, 30 दिसंबर भारत ने पाकिस्तान सरकार को अफगान ठेकेदारों और ट्रक ड्राइवरों की एक सूची प्रदान की है जो मानवीय सहायता के रूप में 50,000 टन गेहूं की भारतीय खेप को अफगानिस्तान तक पहुंचाएंगे। इस संदर्भ में दोनों पड़ोसी देश समझौते को अंतिम रूप देने के करीब हैं। बृहस्पतिवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने कहा कि दोनों देश तौर-तरीकों पर सहमत हो गए हैं और पाकिस्तान द्वारा अफगान ठेकेदारों और ड्राइवरों की सूची को मंजूरी देने के बाद गेहूं की भेजने का काम शुरू हो जाएगा।

भारत ने अक्टूबर में मानवीय सहायता के रूप में अफगानिस्तान के लिए 50,000 टन गेहूं देने की घोषणा की और पाकिस्तान से वाघा सीमा के जरिये खाद्यान्न भेजने का अनुरोध किया।

मौजूदा समय में, पाकिस्तान केवल अफगानिस्तान को भारत को माल निर्यात करने की अनुमति देता है, लेकिन सीमा पार से किसी अन्य दो-तरफा व्यापार की अनुमति नहीं देता है।

हालांकि, इमरान खान सरकार ने पिछले महीने यहां नव स्थापित अफगानिस्तान अंतर-मंत्रालयी समन्वय प्रकोष्ठ की पहली शीर्ष समिति की बैठक के दौरान इस नियम के अपवाद के रूप में यह घोषणा की कि पाकिस्तान, अपने क्षेत्र के रास्ते भारत को युद्धग्रस्त देश, अफगानिस्तान में गेहूं भेजने की अनुमति देगा।

हालांकि, पाकिस्तान ने कहा कि यह निर्णय, अफगानिस्तान में मानवीयता की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और इसे भविष्य में ऐसी किसी खेप को भेजने के लिए मिसाल के बतौर नहीं लिया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan, India close to agreement on sending wheat to Afghanistan: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे