वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 4.43 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल

By भाषा | Updated: December 26, 2021 18:16 IST2021-12-26T18:16:57+5:302021-12-26T18:16:57+5:30

Over 4.43 crore income tax returns filed for the financial year 2020-21 | वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 4.43 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 4.43 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर आयकर विभाग ने रविवार को कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 25 दिसंबर तक 4.43 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं। इसमें 25 दिसंबर को दाखिल किए गए 11.68 लाख से अधिक आयकर रिटर्न भी शामिल हैं।

आयकर विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि दाखिल किए गए कुल रिटर्न में 2.41 करोड़ से अधिक आईटीआर-1 और लगभग 1.09 करोड़ आईटीआर-4 हैं। ये रिटर्न वित्त वर्ष 2020-21 (आकलन वर्ष 2021-22) के लिए दाखिल किए गए हैं।

ट्वीट में कहा गया, ‘‘25 दिसंबर 2021 तक कुल 4,43,17,697 आईटीआर दाखिल किए गए हैं, जिसमें 11,68,027 आईटीआर उसी दिन दाखिल किए गए।’’

विभाग ने एसएमएस और ईमेल भेजकर करदाताओं को समय से अपना रिटर्न दाखिल करने की याद दिलाई है।

व्यक्तिगत आईटीआर दाखिल करने की बढ़ाई गई समयसीमा 31 दिसंबर को खत्म हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 4.43 crore income tax returns filed for the financial year 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे