आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों का उत्पादन सितंबर में 4.4 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Updated: October 29, 2021 23:11 IST2021-10-29T23:11:04+5:302021-10-29T23:11:04+5:30

Output of eight core basic industries grew by 4.4 percent in September | आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों का उत्पादन सितंबर में 4.4 प्रतिशत बढ़ा

आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों का उत्पादन सितंबर में 4.4 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों और सीमेंट जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन के चलते सितंबर में आठ प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों का उत्पादन 4.4 प्रतिशत बढ़ गया।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2020 में आठ प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों में 0.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। ये आठ क्षेत्र कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली हैं।

इस साल अगस्त में इन प्रमुख क्षेत्रों की वृद्धि दर 11.5 प्रतिशत थी।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में इन आठ प्रमुख उद्योगों का भारांश 40.27 प्रतिशत है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2021 में प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों और सीमेंट का उत्पादन क्रमशः 27.5 प्रतिशत, छह प्रतिशत और 10.8 प्रतिशत बढ़ा।

हालांकि, सितंबर में कच्चे तेल के उत्पादन में सालाना आधार पर 1.7 फीसदी की गिरावट आई।

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान इन बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 16.6 प्रतिशत रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 14.5 प्रतिशत था।

इन आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि मुख्य क्षेत्रों की कम वृद्धि और अर्धचालकों (सेमीकंडक्टर) की कमी से ऑटो क्षेत्र पर असर से सितंबर में आईआईपी वृद्धि दर के 3-5 प्रतिशत तक घटने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि क्रमिक रूप से सुधार की उम्मीद है और अक्टूबर 2021 में सालाना आधार पर बुनियादी उद्योगों की वृद्धि 4-5 प्रतिशत पर रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Output of eight core basic industries grew by 4.4 percent in September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे