ऑनमोबाइल ग्लोबल के चौथी तिमाही का मुनाफा 17 प्रतिशत घटकर 15 करोड़ रुपये रह गया

By भाषा | Updated: May 29, 2021 17:51 IST2021-05-29T17:51:01+5:302021-05-29T17:51:01+5:30

OnMobile Global Q4 profit down 17 percent to Rs 15 crore | ऑनमोबाइल ग्लोबल के चौथी तिमाही का मुनाफा 17 प्रतिशत घटकर 15 करोड़ रुपये रह गया

ऑनमोबाइल ग्लोबल के चौथी तिमाही का मुनाफा 17 प्रतिशत घटकर 15 करोड़ रुपये रह गया

नयी दिल्ली, 29 मई ऑनमोबाइल ग्लोबल लिमिटेड ने वर्ष 2020-21 की मार्च को समाप्त तिमाही में अपना एकीकृत शुद्ध मुनाफा 16.5 प्रतिशत घटकर 14.9 करोड़ रुपये रहने की सूचना दी है।

कंपनी ने शुक्रवार देर रात को एक नियामकीय सूचना में कहा कि एक साल पहले की जनवरी-मार्च की तिमाही में कंपनी को 17.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

इसमें कहा गया है कि समीक्षाधीन तिमाही में इसका सकल राजस्व 9.7 प्रतिशत घटकर 137 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 151.7 करोड़ रुपये था।

कंपनी के अनुसार, सीओजीएस का मतलब सामग्री लागत, प्रतियोगिता/संतुष्टि लागत है।

नियामकीय सूचना में कहा गया है कि लागत युक्तिसंगत करने के प्रयासों के परिणामस्वरूप वित्तवर्ष 2020 की चौथी तिमाही में परिचालन लाभ पहले के 12 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्तवर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 15.4 करोड़ रुपये हो गया जो सालाना आधार पर 28.2 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

इसमें कहा गया है कि पूरे वित्तवर्ष 2020-21 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 66.6 प्रतिशत बढ़कर 46 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 27.6 करोड़ रुपये था।

कंपनी का सकल राजस्व पिछले वित्तवर्ष में 2.1 प्रतिशत घटकर 576 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्तवर्ष 2019-20 में 588.4 करोड़ रुपये था।

एक अलग बयान में, ऑनमोबाइल ने कहा कि उसने हाल ही में एक नया बी टू बी गेमिंग उत्पाद, चैलेंज एरिना लॉन्च किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: OnMobile Global Q4 profit down 17 percent to Rs 15 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे