एसबीआई कार्ड पर लेनदेन में 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा ऑनलाइन भुगतान का : सीईओ

By भाषा | Updated: April 4, 2021 16:19 IST2021-04-04T16:19:53+5:302021-04-04T16:19:53+5:30

Online payment of more than 50 percent in SBI card transactions: CEO | एसबीआई कार्ड पर लेनदेन में 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा ऑनलाइन भुगतान का : सीईओ

एसबीआई कार्ड पर लेनदेन में 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा ऑनलाइन भुगतान का : सीईओ

नयी दिल्ली, चार अप्रैल एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (एसबीआई कार्ड) के जरिये होने वाले लेनदेन में ऑनलाइन भुगतान का हिस्सा 50 प्रतिशत से अधिक है। इनमें किराना सामान, बिजली आदि के बिलों का भुगतान, बीमा प्रीमियम आदि का भुगतान शामिल हैं। कंपनी के एक शीर्ष कार्यकारी ने कहा कि ऑनलाइन भुगतान का यह रुख और बढ़ने की उम्मीद है।

एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रामा मोहन राव अमारा ने देश में हाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर कहा कि अभी यह बता पाना मुश्किल है कि इसका असर लोगों के खरीद व्यवहार पर पड़ेगा या नहीं।

अमारा ने कहा कि ऑनलाइन भुगतान ऐसा माध्यम है जो अभी और ऊपर की ओर जाएगा।

अमारा ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा, ‘‘एसबीआई कार्ड में अब 53 प्रतिशत से अधिक खर्च ऑनलाइन भुगतान के जरिये होता है। पहले यह 44 प्रतिशत था। मुख्य रूप से किराना सामान, परिधान, यूटिलिटी बिलों का भुगतान, बीमा प्रीमियम और ऑनलाइन शिक्षा जैसी श्रेणियों की वजह से ऑनलाइन भुगतान में करीब नौ प्रतिशत का इजाफा हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन श्रेणियों में कंपनी ने ऑनलाइन खर्च में अचानक बढ़ोतरी देखी है। हमारा मानना है कि यह ऑनलाइन बना रहेगा। लोग अब इस आरामदायक स्थिति को पसंद कर रहे है। कोविड हो या नहीं हो, इससे अब कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Online payment of more than 50 percent in SBI card transactions: CEO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे