Omicron BF.7 variant: कोविड-19 टीके की तीनों खुराक ले चुके लोगों को बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण पर छूट दे, इरडा ने कंपनियों से कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 27, 2022 05:39 PM2022-12-27T17:39:21+5:302022-12-27T17:40:56+5:30

Omicron BF.7 variant: भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने जीवन और साधारण बीमा प्रदान करने वाली कंपनियों से कोविड संबंधित दावों को यथाशीघ्र भुगतान तथा कागजी काम कम करने को भी कहा है।

Omicron BF-7 variant IRDA told companies Consider giving exemption renewal insurance policy people taken all three doses of vaccine | Omicron BF.7 variant: कोविड-19 टीके की तीनों खुराक ले चुके लोगों को बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण पर छूट दे, इरडा ने कंपनियों से कहा

कोविड जांच की जरूरत के बारे में सूचना का प्रचार-प्रसार भी करने को कहा।

Highlightsबीमा पॉलिसी के नवीनीकरण पर छूट देने का विचार करने को कहा है।स्वास्थ्य केंद्रों के जरिये आरटी-पीसीआर जांच कराते हैं।कोविड जांच की जरूरत के बारे में सूचना का प्रचार-प्रसार भी करने को कहा।

Omicron BF.7 variant: कई देशों में कोरोना वायरस के मामले आने के साथ बीमा नियामक इरडा ने बीमा कंपनियों से कोविड-19 टीके की तीनों खुराक ले चुके लोगों को साधारण और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण पर छूट देने का विचार करने को कहा है।

सूत्रों ने कहा कि इसके साथ ही भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने जीवन और साधारण बीमा प्रदान करने वाली कंपनियों से कोविड संबंधित दावों को यथाशीघ्र भुगतान तथा कागजी काम कम करने को भी कहा है।

पिछले सप्ताह कोविड-19 को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिये आयोजित बैठक में नियामक ने कहा कि बीमा कंपनियों को उन पॉलिसीधारकों को प्रोत्साहन देना चाहिए जो उनके नेटवर्क में आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों के जरिये आरटी-पीसीआर जांच कराते हैं।

सूत्रों के अनुसार, इरडा ने बीमा कंपनियों से सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के जरिये कोविड महामारी की रोकथाम के लिये अपनाये जाने वाले व्यवहार को प्रोत्साहित करने को कहा। नियामक ने विदेश यात्रा बीमा के संदर्भ में ऐसी पॉलिसी तैयार करने वालों से विभिन्न देशों में कोविड जांच की जरूरत के बारे में सूचना का प्रचार-प्रसार भी करने को कहा।

सूत्रों ने कहा कि नियामक ने बीमाकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि पैनल में शामिल अस्पताल कोविड-19 को लेकर अस्पताल में भर्ती होने पर जमा राशि नहीं लें। कैशलेस पॉलिसी होने के बावजूद कुछ अस्पतालों ने पहली और दूसरी लहर के दौरान कोविड उपचार के लिये राशि जमा कराने की मांग की थी। 

Web Title: Omicron BF-7 variant IRDA told companies Consider giving exemption renewal insurance policy people taken all three doses of vaccine

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे