ओला ने बीते वित्त वर्ष में पहली बार परिचालन लाभ कमाया

By भाषा | Updated: November 2, 2021 21:58 IST2021-11-02T21:58:51+5:302021-11-02T21:58:51+5:30

Ola made operating profit for the first time in the last financial year | ओला ने बीते वित्त वर्ष में पहली बार परिचालन लाभ कमाया

ओला ने बीते वित्त वर्ष में पहली बार परिचालन लाभ कमाया

नयी दिल्ली, दो नवंबर ओला ने बीते वित्त वर्ष 2020-21 में पहली बार 89.82 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ कमाया है। हालांकि, कोविड-19 की वजह से लगाए गए ‘लॉकडाउन’ के चलते वित्त वर्ष के दौरान ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी की आय 65 प्रतिशत घटकर 689.61 करोड़ रुपये रह गई।

ओला की मूल कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजीज द्वारा जमा कराए गए नियामकीय दस्तावेजों के अनुसार, बीते वित्त वर्ष में उसने एकल आधार पर 89.82 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 610.18 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

ओला के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी बेहतर परिचालन दक्षता वाले कारोबार के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसके नतीजे दिख रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ola made operating profit for the first time in the last financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे