विदेशों में गिरावट और आयात शुल्क घटने की अफवाहों से तेल तिलहन भाव टूटे

By भाषा | Published: April 23, 2021 08:48 PM2021-04-23T20:48:51+5:302021-04-23T20:48:51+5:30

Oil oilseed price shattered by rumors of decline abroad and import duty | विदेशों में गिरावट और आयात शुल्क घटने की अफवाहों से तेल तिलहन भाव टूटे

विदेशों में गिरावट और आयात शुल्क घटने की अफवाहों से तेल तिलहन भाव टूटे

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख और आयात शुल्क में कमी किये जाने की अफवाहों से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों सहित लगभग सभी तेल तिलहनों की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।

सरसों और सोयाबीन तिलहन के भाव में जहां स्थिरता रही वहीं सरसों दादरी में 200 रुपये प्रति क्विन्टल की गिरावट आई। सरसों पक्की और कच्ची धानी के भाव में 30-30 रुपये प्रति टिन की गिरावट आई। वहीं सोयाबीन दिल्ली, इंदौर और डीगम तेल के भाव में क्रमश: 250 रुपये, 200 रुपये और 400 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई।

मूंगफली दाना में जहां 100 रुपये की गिरावट आई वहीं मूंगफली गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड की कीमत में क्रमश: 250 रुपये और 30 रुपये की गिरावट आई।

सीपीओ में 50 रुपये, पामोलीन दिल्ली और कांडला में क्रमश: 200 - 200 रुपये की गिरावट आई।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि सूरजमुखी के ऐन बिजाई के समय आयात शुल्क कम होने की अफवाहें किसानों के लिए नुकसानदेह हैं। इसके एक डेढ़ महीने के बाद सोयाबीन की बुवाई होगी, ऐसे में सरकार को झूठी अफवाह फैलाकर बाजार में अफरा तफरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे। यह कदम देश को खाद्य तेलों के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अहम हैं।’’

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,200 - 7,250 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 6,460 - 6,505 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,750 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,515 - 2,275 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,235 -2,315 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,415 - 2,445 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 16,000 - 18,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,250 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,100 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,200 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,900 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,900 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,900 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 7,600 - 7,700 रुपये: सोयाबीन लूज 7,400 - 7,500 रुपये

मक्का खल 3,800 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oil oilseed price shattered by rumors of decline abroad and import duty

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे