Odisha Government: ओडिशा में 1121 ‘गण शिक्षायक’ को तोहफा, मानदेय में वृद्धि, 7000 रुपये प्रतिमाह की जगह इतना मिलेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 1, 2024 04:44 PM2024-03-01T16:44:14+5:302024-03-01T16:45:17+5:30

Odisha Government: गण शिक्षायकों ने ओटेट उत्तीर्ण कर ली है उनकी सेवाएं नियमित की जाएंगी एवं वे सहायक शिक्षक बनेंगे।

Odisha Government Gift 1121 Gana Shikshayak in Odisha increase instead of Rs 7000 to 10000 per month 9520 such teachers will benefit | Odisha Government: ओडिशा में 1121 ‘गण शिक्षायक’ को तोहफा, मानदेय में वृद्धि, 7000 रुपये प्रतिमाह की जगह इतना मिलेगा

file photo

Highlights9,520 ऐसे अध्यापक लाभान्वित होंगे।सहायक अध्यापकों ने ओटेट उत्तीर्ण कर ली है।अभी सलाना वेतनवृद्धि नहीं मिली है।

Odisha Government: ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को अस्थायी शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि करने तथा ओडिशा शिक्षक अर्हता परीक्षा (ओटेट) उत्तीर्ण कर चुके अध्यापकों की सेवाएं नियमित करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस संबंध में घोषणा की। बयान के मुताबिक ‘गण शिक्षायकों’ को अब बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। ये ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने ओटेट उत्तीर्ण नहीं किया है। ओडिशा में अस्थायी शिक्षकों को ‘गण शिक्षायक’ कहा जाता है। बयान के अनुसार इन शिक्षकों को 7000 रुपये प्रतिमाह के बजाय अब दस हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

इससे 1,121 गण शिक्षायक लाभान्वित होंगे। पटनायक ने यह भी कहा कि जिन गण शिक्षायकों ने ओटेट उत्तीर्ण कर ली है उनकी सेवाएं नियमित की जाएंगी एवं वे सहायक शिक्षक बनेंगे। उन्होंने कहा कि फलस्वरूप कुल 1,472 ऐसे अध्यापक लाभान्वित होंगे। बयान में कहा गया है कि जिन सहायक अध्यापकों ने ओटेट उत्तीर्ण कर ली है लेकिन उन्हें अभी सलाना वेतनवृद्धि नहीं मिली है, उन्हें भी अब सलाना वेतनवृद्धि मिलेगी। इससे 9,520 ऐसे अध्यापक लाभान्वित होंगे।

Web Title: Odisha Government Gift 1121 Gana Shikshayak in Odisha increase instead of Rs 7000 to 10000 per month 9520 such teachers will benefit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे