ओबेरॉय समूह ने ईईएसएल के साथ समझौता किया

By भाषा | Updated: April 14, 2021 16:16 IST2021-04-14T16:16:58+5:302021-04-14T16:16:58+5:30

Oberoi Group ties up with EESL | ओबेरॉय समूह ने ईईएसएल के साथ समझौता किया

ओबेरॉय समूह ने ईईएसएल के साथ समझौता किया

(ध्यानार्थ: दूसरे पैरा में कंपनी के नाम में संशोधन के साथ)

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल ओबेरॉय समूह ने अपनी संवहनीयता पहल को आगे बढ़ाते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की ईईएसएल के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

एक बयान के मुताबिक, ‘‘अपनी संवहनीयता पहल को बढ़ाते हुए ओबेरॉय समूह ने बिजली मंत्रालय के तहत आने वाले चार पीएसयू के संयुक्त उद्यम ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसए) के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

ईईएसएल अपने ऊर्जा दक्षता निर्माण कार्यक्रम (बीईईपी) के जरिए ओबेरॉय समूह को ऊर्जा प्रभावी पहलों को लागू करने में मदद करेगा, जिसमें उसकी संपूर्ण ऊर्जा प्रणाली शामिल है।

बयान में बताया गया कि इस पहल से समूह के कुल कार्बन उत्सर्जन में कमी होगी तथा ऊर्जा संरक्षण के प्रयासों को मजबूती मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oberoi Group ties up with EESL

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे