न्यूक्लियस साफ्टवेयर का तिमाही शुद्ध मुनाफा सात प्रतिशत बढ़कर 24.82 करोड़ रुपये, पराग भीसे सीईओ बने
By भाषा | Updated: January 29, 2021 13:51 IST2021-01-29T13:51:51+5:302021-01-29T13:51:51+5:30

न्यूक्लियस साफ्टवेयर का तिमाही शुद्ध मुनाफा सात प्रतिशत बढ़कर 24.82 करोड़ रुपये, पराग भीसे सीईओ बने
नयी दिल्ली, 29 जनवरी न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड ने दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान अपना एकीकृत शुद्ध मुनाफा 6.9 प्रतिशत बढ़कर 24.82 करोड़ रुपये होने की सूचना दी है।
कंपनी ने दिसंबर 2019 की तिमाही में 23.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स ने आगे कहा कि इसने पराग भिसे को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति एक अप्रैल से प्रभावी होगी।
कंपनी ने बताया कि उसके परिचालन से एकीकृत आय इस दौरान 4.8 प्रतिशत घटकर 124.01 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी अवधि में आय 130.33 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का उत्पाद कारोबार से होने वाली आय 103.2 करोड़ रुपये थी, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह आय 103.9 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।