एनटीटी इंडिया की डाटा सेंटर क्षमता विस्तार पर तीन साल में 1.5 अरब डॉलर निवेश की योजना
By भाषा | Updated: March 14, 2021 20:33 IST2021-03-14T20:33:24+5:302021-03-14T20:33:24+5:30

एनटीटी इंडिया की डाटा सेंटर क्षमता विस्तार पर तीन साल में 1.5 अरब डॉलर निवेश की योजना
मुंबई, 14 मार्च प्रौद्योगिकी सेवाएं प्रदान करने वाली जापान की कंपनी एनटीटी भारत में डेटा केंद्रों पर अधिक ध्यान देने की योजना बना रही है। कंपनी इस क्रम में क्षमता विस्तार पर अगले तीन साल में डेढ़ अरब डॉलर का निवेश करने वाली है।
कंपनी ने इसी साल जनवरी में अपनी तीन भारतीय इकाइयों को आपस में मिलाकर एक इकाई बनाया है। इससे पहले एनटीटी इंडिया, एनटीटी कम्युनिकेशंस इंडिया और एनटीटी नेटमैजिक नाम से तीन कंपनियां काम कर रही थीं। अब एकीकृत कंपनी में शरद सांघी को मुख्य कार्यकारी बनाया गया है।
इससे पहले सांघी एनटीटी नेटमैजिक के मुख्य कार्यकारी थे।
सांघी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी अगले तीन साल में क्षमता विस्तार पर करीब 1.5 अरब डॉलर का निवेश करेगी। इसके तहत सबसे पहले मौजूदा 15 लाख वर्ग फुट से बढ़ाकर कंपनी का कार्यक्षेत्र 25 लाख वर्ग फुट किया जायेगा।
कंपनी अगले तीन साल में छह अन्य डेटा सेंटर शुरू करने की तैयारी में है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।