एनटीपीसी 13 सितंबर को बांड से 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

By भाषा | Updated: September 9, 2021 17:54 IST2021-09-09T17:54:46+5:302021-09-09T17:54:46+5:30

NTPC to raise Rs 3,000 cr from bonds on Sept 13 | एनटीपीसी 13 सितंबर को बांड से 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

एनटीपीसी 13 सितंबर को बांड से 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

नयी दिल्ली, नौ सितंबर सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी एनटीपीसी ने निजी नियोजन के आधार पर बांड जारी कर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है। कंपनी बांड के जरिये यह राशि 13 सितंबर को जुटाएगी।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा, ‘‘एनटीपीसी ने 13 सितंबर, 2021 को बिना गारंटी वाले गैर-परिवर्तनीय बांड की प्रकृति वाले 3,000 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने का फैसला किया है। ये बांड निजी नियोजन के आधार पर जारी किए जाएंगे। इन पर कूपन दर 6.69 प्रतिशत होगी तथा इनकी डोर-टू-डोर परिपक्वता 10 साल की होगी।’’

कंपनी इस राशि का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय, मौजूदा ऋण के भुगतान और अन्य सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी। बांड को बीएसई में सूचीबद्ध किया जाएगा।

ये बॉंड पिछले साल 24 सितंबर को हुई शेयरधारकों की बैठक में ली गई मंजूरी प्रस्ताव के तहत जारी किये जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC to raise Rs 3,000 cr from bonds on Sept 13

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे