एनटीपीसी को सीपीएसयू योजना के तहत 1.9 गीगावॉट की सौर परियोजनाएं मिलीं
By भाषा | Updated: September 25, 2021 15:56 IST2021-09-25T15:56:45+5:302021-09-25T15:56:45+5:30

एनटीपीसी को सीपीएसयू योजना के तहत 1.9 गीगावॉट की सौर परियोजनाएं मिलीं
नयी दिल्ली, 25 सितंबर सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने सीपीएसयू योजना-दो निविदा में 1.9 गीगावॉट की सौर परियोजनाएं हासिल की हैं।
इसके साथ, एनटीपीसी के पास अब प्रतिस्पर्धी बोलियों के माध्यम से हासिल की गई 6.3 गीगावॉट क्षमता है।
कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि इससे एनटीपीसी की वर्ष 2032 तक 60 गीगावॉट आरई (नवीकरणीय ऊर्जा) क्षमता की योजना का मार्ग प्रशस्त होगा।
कंपनी ने पांच गीगावॉट निविदा की तीसरी किस्त में परियोजनाएं हासिल की हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।