एनएसई ने क्लाउड-आधारित शोध सुविधा डेटा रूम की शुरुआत की

By भाषा | Published: April 13, 2021 05:08 PM2021-04-13T17:08:19+5:302021-04-13T17:08:19+5:30

NSE launches data room, a cloud-based research facility | एनएसई ने क्लाउड-आधारित शोध सुविधा डेटा रूम की शुरुआत की

एनएसई ने क्लाउड-आधारित शोध सुविधा डेटा रूम की शुरुआत की

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने सोमवार को कहा कि उसने भारतीय पूंजी बाजार के बारे में अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए क्लाउड-आधारित अनुसंधान सुविधा - एनएसई डेटा रूम (एनडीआर) शुरू की है।

शोधकर्ताओं को एनडीआर के जरिए ऐतिहासिक आदेशों और कारोबारी रुझानों तक पहुंच मिलेगी।

एनएसई ने एक बयान में कहा कि इस सुविधा से एनएसई के पास उपलब्ध डेटा का उपयोग किया जा सकेगा और साथ ही इससे व्यापक अवसरों के रास्ते भी खुलेंगे।

एनडीआर एक क्लाउड-आधारित डेटा भंडार प्रणाली है, जो बुनियादी विश्लेषणात्मक उपकरण और सॉफ्टवेयर से लैस है और जिसका इस्तेमाल देश के किसी भी हिस्से से किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NSE launches data room, a cloud-based research facility

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे