उत्सर्जन नियमों का नया चरण लागू करने का यह सही समय नहीं: मारुति सुजुकी
By भाषा | Updated: August 13, 2021 16:06 IST2021-08-13T16:06:06+5:302021-08-13T16:06:06+5:30

उत्सर्जन नियमों का नया चरण लागू करने का यह सही समय नहीं: मारुति सुजुकी
नयी दिल्ली, 13 अगस्त देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा है कि अगले साल से देश में उत्सर्जन नियमों का नया चरण लागू होने से वाहन कंपनियां कीमतें बढ़ाने के लिए बाध्य होंगी, जिससे पहले से ही गंभीर मंदी का सामना कर रहे उद्योग की बिक्री में और गिरावट आएगी।
कंपनी ने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कारों की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है जिससे लोगों के लिए नयी कारें खरीदना मुश्किल हो रहा है।
एमएसआई के चेयरमैन आर सी भार्गव ने पीटीआई-भाषा से कहा, "मुझे नहीं लगता कि सीएएफई (कॉरपोरेट औसत ईंधन दक्षता) नियमों के नए चरण को लागू करने का यह सही समय है।"
वह सीएएफई नियमों के अगले चरण को लागू करने से वाहन उद्योग पर पड़ने वाले संभावित असर के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
भार्गन ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों से कारों की कीमतें बढ़ रही हैं। अब कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि लोग कार नहीं खरीद पा रहे हैं, इसलिए उद्योग की वृद्धि शून्य हो गई है। लागत को और बढ़ाने से, खासकर जब कोविड की अवधि के दौरान लोगों की आय नहीं बढ़ी है, उद्योग को और नुकसान होगा।”
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने भी सीएएफई चरण-2 नियमों को टालने की मांग की है। हालांकि सरकार ने इन मांगों को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।