लाइव न्यूज़ :

उत्तर-मध्य रेलवे का जून, 2022 तक पूर्ण विद्युतीकरण का लक्ष्य

By भाषा | Updated: October 9, 2021 17:24 IST

Open in App

प्रयागराज, नौ अक्टूबर उत्तर मध्य रेलवे ने जून, 2022 तक अपने रेलमार्ग का पूरी तरह से विद्युतीकरण करने का लक्ष्य रखा है।

उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल-सितंबर, 2021 में कुल 238 ट्रैक किलोमीटर का विद्युतीकरण किया गया। यहां सूबेदारगंज में उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि उत्तर-मध्य रेलवे का कुल 6,150 किलोमीटर ट्रैक विद्युतीकृत किया जा चुका है।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उत्तर-मध्य रेलवे के माल लदान निष्पादन के बारे में प्रमोद कुमार ने बताया कि इस दौरान माल लदान 45 लाख टन रहा, जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 39.6 लाख टन था।

उन्होंने बताया कि बीती तिमाही में माल भाड़े से आय 9.6 प्रतिशत बढ़कर 453.24 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 413.6 करोड़ रुपये था।

सवारी ट्रेनों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना का प्रकोप घटने के साथ उत्तर-मध्य रेलवे में लगभग 96 प्रतिशत मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। प्रतिबद्ध ढुलाई गलियारे में न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा खंड पर 7,000 से अधिक मालगाड़ियां चलाई जा चुकी हैं।’’

उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि अब तक विभिन्न स्थानों पर 11.03 मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। वर्ष 2021-22 में सितंबर तक 67 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया गया, जोकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि के 60 लाख यूनिट उत्पादन से 12 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने बताया, ‘‘उत्तर-मध्य रेलवे ने 2021-22 के लिए 1.3 करोड़ यूनिट सौर ऊर्जा पैदा करने का लक्ष्य रखा है जिससे लगभग पांच करोड़ रुपये की बचत होगी और 11,000 टन से अधिक कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतLokmat National Conclave 2025: चुनावों के दौरान मुफ्त की स्कीम देने पर मनोज झा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- "चुनाव अब निष्पक्ष चुनाव जैसा नहीं रहा"

भारतBJP ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, जारी किया पोस्टर; लिखा- "तेजस्वी यादव ‘लापता’, ‘पहचान: 9वीं फेल"

क्रिकेटIPL ऑक्शन में इतिहास रचते कैमरन ग्रीन, बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

क्राइम अलर्टMaharashtra: नौकरी का झांसा देकर महिला से गैंगरेप, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

क्रिकेटक्या धैर्य का फल मीठा होता है?, पृथ्वी साव और सरफराज खान बिके, 7500000-7500000 रुपये में दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके से जुड़े

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारShare Market Today: हरे रंग के साथ शुरू हुआ कारोबार, TCS, बजाज फाइनेंस समेत इन कंपनियों के शेयर को मुनाफा

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस