नोएडा पुलिस ने आकर्षक रिटर्न का लालच देकर निवेशकों को चूना लगाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: August 7, 2021 20:39 IST2021-08-07T20:39:55+5:302021-08-07T20:39:55+5:30

Noida Police arrested two people who cheated investors by luring them with attractive returns | नोएडा पुलिस ने आकर्षक रिटर्न का लालच देकर निवेशकों को चूना लगाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया

नोएडा पुलिस ने आकर्षक रिटर्न का लालच देकर निवेशकों को चूना लगाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया

नोएडा, सात अगस्त नोएडा पुलिस ने लोगों को कार टैक्सी सेवा कंपनी में निवेश पर आकर्षक मासिक रिटर्न का प्रलोभन देकर दो करोड़ रुपये की चपत लगाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह भी चर्चित ‘बाइक बॉट’ घोटाले के आरोपियों की ही तरह काम करता था। इस घोटाले में दो लाख से ज्यादा लोगों को 3,500 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया था।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) अंकुर अग्रवाल ने कहा कि फेज-तीन पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद यह घोटाला सामने आया है।

अग्रवाल ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों ने निवेशकों से कहा था कि उनकी टैक्सियों का इस्तेमाल सरकार अपने अधिकारियों के लिए करेगी और सभी निवेशकों को आकर्षक मासिक रिटर्न मिलेगा।

उन्होंने कहा कि जब निवेशकों को रिटर्न नहीं मिला, तो उसके बाद यह घोटाला सामने आया। इस मामले में दो लोगों विपिन तोमर और दीपक चौधरी को गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida Police arrested two people who cheated investors by luring them with attractive returns

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे