नाइजीरिया के राष्ट्रपति ने ट्विटर पर प्रतिबंध को सशर्त समाप्त करने का निर्देश दिया
By भाषा | Updated: October 1, 2021 23:32 IST2021-10-01T23:32:48+5:302021-10-01T23:32:48+5:30

नाइजीरिया के राष्ट्रपति ने ट्विटर पर प्रतिबंध को सशर्त समाप्त करने का निर्देश दिया
लागोस, एक अक्टूबर (एपी) नाइजीरियाई राष्ट्रपति मोहम्मदु बुहारी ने कहा है कि उन्होंने देश में ट्विटर के संचालन पर से प्रतिबंध हटाने का निर्देश दिया है। इसके लिये जरूरी है कि ट्विटर के सकारात्मक उपयोग और पंजीकरण सहित कुछ शर्तों को पूरा किया जाए।
बुहारी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा, ‘‘एक सरकारी टीम ट्विटर के साथ मिलकर इस मुद्दे पर काम कर रही है और उसके बाद, मुद्दों को हल किया जा रहा है। मैंने निर्देश दिया है कि निलंबन हटा लिया जाए। लेकिन यह तभी होगा जब हमारे नागरिकों को व्यापार और सकारात्मक जुड़ाव के लिए इस मंच का उपयोग करने की शर्तें पूरी की जाती हैं।”
गौरतलब है कि नाइजीरिया के कॉररपोरेट अस्तित्व को कमजोर करने वाली गतिविधियों के लिए मंच का लगातार दुरूपयोग का हवाला देते हुए चार जून को ट्विटर के संचालन को निलंबित कर दिया था।
इस कदम के बाद सरकार की काफी आलोचनाएं हुईं और लोगों ने चिंताएं जाहिर की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।