Market Close Highlights: निफ्टी 22,753 पर, BSE सेंसेक्स की सुई 75,038 पर आकर रुकी, FMCG ने जमकर बनाया मुनाफा

By आकाश चौरसिया | Published: April 10, 2024 03:52 PM2024-04-10T15:52:01+5:302024-04-10T16:05:19+5:30

Market Close Highlights: वैश्विक एआई विकास में तेजी से ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की बिक्री बढ़ने से यूरोपीय तकनीकी शेयरों को बढ़ावा मिला।

Nifty at 22,753 BSE Sensex needle stopped at 75,038 FMCG made huge profits | Market Close Highlights: निफ्टी 22,753 पर, BSE सेंसेक्स की सुई 75,038 पर आकर रुकी, FMCG ने जमकर बनाया मुनाफा

फाइल फोटो

HighlightsMarket Close Highlights: मार्केट आज बंद होने के बाद सेंसेक्स 75,038.15 पर रुक गयाMarket Close Highlights: इसके शेयर में करीब 0.47 फीसदी की वृद्धि भी हुईMarket Close Highlights: दूसरी तरफ निफ्टी 50 ने भी 22,753.80 बेहतर परफॉर्म किया

Market Close Highlights: मार्केट आज बंद होने के बाद सेंसेक्स 75,038.15 पर बढ़ा और इसमें करीब 0.47 फीसदी की वृद्धि भी हुई। दूसरी तरफ निफ्टी 50 भी 22,753.80 पर रुका और इसके साथ निफ्टी में भी 0.49 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। जबकि, पिछले पांचवें दिन इसमें 1 फीसदी की बढ़त भी हुई थी और एनएसई ने तो इस हफ्ते 75,000 के आंकड़ें को भी पार कर लिया था।

यूरोपियन स्टॉक बाजार में भी बढ़त हुई, इसके साथ टेक सेक्टर में बुलिश मोमेंटम पर कारोबार करता रहा और इस कारण प्राइस भी हाई हो गए। इसके पहले अमेरिका में मुद्रास्फीति डाटा के बाहर आने से फेड रिजर्व नीति के भी संकते मिले।  

दुनिया के स्टॉक मार्केट में 600 इंडेक्स ने भी 0.6 फीसदी की छलांग लगाई, लेकिन मंगलवार को काफी नुकसान में रहा था। वैश्विक एआई विकास में तेजी से ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की बिक्री बढ़ने से यूरोपीय तकनीकी शेयरों को बढ़ावा मिला।

निवेशकों का ध्यान बाद में आने वाले मुद्रास्फीति अपडेट पर केंद्रित है, अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि अमेरिकी उपभोक्ता कीमतें मार्च में मासिक आधार पर 0.3 फीसदी बढ़ीं, समग्र और भोजन और ऊर्जा लागत को छोड़कर। स्वैप बाज़ार इस वर्ष के अंत तक फेड दर में लगभग 65 आधार अंकों की कटौती का अनुमान लगा रहा है - जो कि पिछले महीने केंद्रीय बैंक के पूर्वानुमान से कम है।

Web Title: Nifty at 22,753 BSE Sensex needle stopped at 75,038 FMCG made huge profits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे