शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में सुधार

By भाषा | Published: August 6, 2019 11:16 AM2019-08-06T11:16:29+5:302019-08-06T11:16:29+5:30

कारोबारियों के मुताबिक , कमजोर वैश्विक एवं घरेलू रुख के बावजूद बैंकिंग एवं वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी से घरेलू शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई।

Nifty around 10,900, Sensex up 100 points | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में सुधार

प्रतीकात्मक फोटो

बैंकिंग एवं वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 152 अंक मजबूत हुआ और निफ्टी 10,900 अंक के पार चला गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 152.55 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 36,852.39 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 41.25 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,903.85 अंक पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, येस बैंक, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एक्सिस बैंक के शेयर तेजी लिए रहे। इनमें 2 फीसदी तक की बढ़त देखी गई। वहीं , दूसरी ओर टीसीएस , हिंदुस्तान यूनिलीवर , इंफोसिस , भारती एयरटेल , एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.07 प्रतिशत तक गिरावट रही।

कारोबारियों के मुताबिक , कमजोर वैश्विक एवं घरेलू रुख के बावजूद बैंकिंग एवं वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी से घरेलू शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई। शेयर बाजारों के पास मौजूद प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 2,016.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,871.27 करोड़ रुपये के शेयरों के खरीदार रहे।

Web Title: Nifty around 10,900, Sensex up 100 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे