एनएचपीसी ने सरकार को 2020-21 के लिये 891 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया
By भाषा | Updated: March 12, 2021 20:53 IST2021-03-12T20:53:14+5:302021-03-12T20:53:14+5:30

एनएचपीसी ने सरकार को 2020-21 के लिये 891 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया
नयी दिल्ली, 12 मार्च सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख जल विद्युत कंपनी एनएचपीसी ने शुक्रवार को कहा कि उसने वित्त वर्ष 2020-21 के लिये सरकार को 890.85 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया है।
कंपनी ने यहां जारी वक्तव्य में कहा है कि एनएचपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ए के सिंह ने लाभांश भुगतान का चेक बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय राज्य मंत्री आर.के. सिंह को दिया। इस अवसर पर बिजली सचिव आलोक कुमार और मंत्रालय तथा एनएचपीसी के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘एनएचपीसी ने वित्त वर्ष 2020- 21 के लिये 5 मार्च 2021 को भारत सरकार को 890.85 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभाश दिया।’’
एनएचपीसी ने इसके आगे कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष के दिसंबर में समाप्त नौ माह की अवधि में 2,829.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। एक साल पहले इसी अवधि में उसका शुद्ध लाभ 2,624.26 करोड़ रुपये रहा था। इससे पिछले 2019- 20 पूरे साल में कंपनी ने 3,007.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।