एनएचएआई ने ऑक्सीजन टैंकरों को टोल शुल्क से मुक्त किया

By भाषा | Published: May 8, 2021 08:17 PM2021-05-08T20:17:38+5:302021-05-08T20:17:38+5:30

NHAI exempts oxygen tankers from toll duty | एनएचएआई ने ऑक्सीजन टैंकरों को टोल शुल्क से मुक्त किया

एनएचएआई ने ऑक्सीजन टैंकरों को टोल शुल्क से मुक्त किया

नयी दिल्ली, आठ मई भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने शनिवार को कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्गों से तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की ढुलाई करने वाले टैंकरों और कंटेनरों को टोल शुल्क से मुक्त कर दिया गया है।

एक बयान के मुताबिक कोविड-19 महामारी के दौरान देश में मेडिकल ऑक्सीजन की अभूतपूर्व मांग को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन की ढुलाई करने वाले कंटेनरों को एंबुलेंस जैसे अन्य आपातकालीन वाहनों के समान माना जाएगा और उन्हें दो महीने के लिए या अगले आदेश तक यह छूट दी गई है।

एनएचएआई ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजमार्गों पर तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन (एलएमओ) ले जाने वाले टैंकरों और कंटेनरों को निर्बाध रास्ता देने के लिए टोल प्लाजा पर ऐसे वाहनों को शुल्क में छूट दी गई है।’’

एनएचएआई ने कहा कि हालांकि फास्टैग को लागू किए जाने के बाद टोल प्लाजा पर लगभग शून्य प्रतीक्षा समय है, लेकिन वह पहले से ही मेडिकल ऑक्सीजन के तेजी से और निर्बाध परिवहन के लिए ऐसे वाहनों को प्राथमिकता दे रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NHAI exempts oxygen tankers from toll duty

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे