नए साल से पहले एचडीएफसी के बाद एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने दिया झटका, ऋण दर में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि, जानें नया रेट क्या...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 26, 2022 06:18 PM2022-12-26T18:18:47+5:302022-12-26T18:47:28+5:30

एलआईसीएचएफ ने बयान में कहा कि उसने कर्ज पर ब्याज दर से संबंधित ‘एलआईसी हाउसिंग मुख्य ऋण दर (एलएचपीएलआर) में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक वाई विश्वानाथ गौड़ा ने कहा, ‘‘दरों में वृद्धि बाजार की परिस्थितियों को देखते हुए की गई है।’’

new year 2023 HDFC, LIC Housing Finance gave blow loan rate increased by 0-35 percent new rate 8-65 percent | नए साल से पहले एचडीएफसी के बाद एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने दिया झटका, ऋण दर में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि, जानें नया रेट क्या...

कंपनियों की तर्ज पर अपनी ऋण दर में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है।

Next
Highlights खुदरा प्रधान ऋण दर में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की थी।आवास ऋण की न्यूनतम दर बढ़कर 8.65 प्रतिशत हो गई है। कंपनियों की तर्ज पर अपनी ऋण दर में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है।

मुंबईः आवास वित्त कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (एलआईसीएचएफ) ने क्षेत्र की अन्य कंपनियों की तर्ज पर अपनी ऋण दर में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। इससे उसके आवास ऋण की न्यूनतम दर बढ़कर 8.65 प्रतिशत हो गई है। एक सप्ताह पहले एचडीएफसी ने भी अपनी खुदरा प्रधान ऋण दर में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की थी।

जिसके उसके आवास ऋण की न्यूनतम दर बढ़कर 8.65 प्रतिशत हो गई थी। एलआईसीएचएफ ने बयान में कहा कि उसने कर्ज पर ब्याज दर से संबंधित ‘एलआईसी हाउसिंग मुख्य ऋण दर (एलएचपीएलआर) में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक वाई विश्वानाथ गौड़ा ने कहा, ‘‘दरों में वृद्धि बाजार की परिस्थितियों को देखते हुए की गई है।’’

एचडीएफसी को आईएफसी से हरित किफायती आवास इकाइयों के लिए 40 करोड़ डॉलर का कर्ज मिला

अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने जलवायु लक्ष्यों के तहत हरित किफायती आवास इकाइयों के वित्तपोषण के लिए एचडीएफसी को 40 करोड़ डॉलर का कर्ज दिया है। दोनों कंपनियों ने शुक्रवार को अलग-अलग बयान में बताया कि ऋण से हरित आवास में वृद्धि होगी, शहरी आवास की खाई को पाटने में मदद मिलेगी और किफायती जलवायु के अनुकूल घरों तक पहुंच बढ़ेगी।

इसके अलावा बड़ी संख्या में रोजगार के मौके तैयार होंगे और दीर्घकालिक व्यापार विकास सुनिश्चित करने के साथ ही अधिक टिकाऊ वृद्धि को हासिल करने में मदद मिलेगी। एचडीएफसी के अनुसार उसने आईएफसी से मिले वित्त पोषण का 75 प्रतिशत यानी 30 अरब डॉलर पर्यावरण के अनुकूल किफायती आवास विकास के लिए रखा है।

Web Title: new year 2023 HDFC, LIC Housing Finance gave blow loan rate increased by 0-35 percent new rate 8-65 percent

कारोबार से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे