अपनी अधिशेष बिजली भारत को बेचेगा नेपाल

By भाषा | Updated: November 3, 2021 16:29 IST2021-11-03T16:29:03+5:302021-11-03T16:29:03+5:30

Nepal will sell its surplus power to India | अपनी अधिशेष बिजली भारत को बेचेगा नेपाल

अपनी अधिशेष बिजली भारत को बेचेगा नेपाल

काठमांडू, तीन नवंबर नेपाल अपनी अधिशेष बिजली भारत को प्रतिस्पर्धी दरों पर बेचेगा। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि भारत ने पड़ोसी देश को इंडियन पावर एक्सचेंज बाजार में अपनी बिजली के कारोबार की अनुमति दे दी है।

बिजली मंत्रालय के तहत आने वाले एनर्जी एक्सचेंज ने सोमवार को नेपाल को इसकी अनुमति दी। इसको लेकर नेपाल की ओर से काफी प्रयास किए गए थे। अब नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) अपनी अधिशेष बिजली को बेचने की स्थिति में है।

पहले चरण में 39 मेगावॉट बिजली के इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में कारोबार की अनुमति दी गई है। इसमें से 24 मेगावॉट का उत्पादन एनईए के स्वामित्व वाली त्रिशुली पनबिजली परियोजना और 15 मेगावॉट का देवीघाट बिजली घर में हुआ है।

एक रिपोर्ट में नेपाल के ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय के हवाले से कहा गया है, ‘‘भारत की मंजूरी के बाद दोनों देशों के बीच बिजली कारोबार एक नए चरण में प्रवेश कर गया है।’’

मंत्रालय के संयुक्त प्रवक्ता गोकर्ण राज पंथा ने कहा कि नेपाल विद्युत प्राधिकरण अब अपनी बिजली बेचने के लिए प्रतिदिन इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में नीलामी में भाग ले सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal will sell its surplus power to India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे