एनसीटीसी ने कृत्रिम सूती धागे से डंपिंगरोधी शुल्क हटाने की प्रधानमंत्री से की अपील

By भाषा | Updated: January 10, 2021 21:06 IST2021-01-10T21:06:43+5:302021-01-10T21:06:43+5:30

NCTC appeals to PM to remove anti-dumping duty from artificial cotton yarn | एनसीटीसी ने कृत्रिम सूती धागे से डंपिंगरोधी शुल्क हटाने की प्रधानमंत्री से की अपील

एनसीटीसी ने कृत्रिम सूती धागे से डंपिंगरोधी शुल्क हटाने की प्रधानमंत्री से की अपील

नयी दिल्ली, 10 जनवरी कपड़ा एवं वस्त्र की राष्ट्रीय समिति (एनसीटीसी) ने कृत्रिम सूती धागे (विस्कोस स्टेपल फाइबर /वीएसएफ) पर से डंपिंगरोधी शुल्क हटाने की प्रधानमंत्री से अपील की। समिति ने वीएसएफ कपड़ा मूल्य श्रृंखला में रोजगार के नुकसान को रोकने के लिये इसकी उपलब्धता और मूल्य संबंधी मुद्दों का समाधान निकालने की भी अपील की।

एनसीटीसी मंच के अंतर्गत परिधान निर्यात संवर्धन परिषद, भारतीय वस्त्र उद्योग परिसंघ, भारतीय कपड़ा विनिर्माण संगठन, इंडियन स्पिनर्स एसोसिएशन और पावरलूम विकास निर्यात संवर्धन परिषद समेत वीएसएफ मूल्य श्रृंखला के विभिन्न खंडों के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा।

इसमें वैश्विक प्रतिस्पर्धिता हासिल करने और कपड़ा मंत्रालय के द्वारा 2025 तक कपड़ा व परिधान क्षेत्र को 350 अरब डॉलर का बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये वीएसएफ के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क हटाने की मांग की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCTC appeals to PM to remove anti-dumping duty from artificial cotton yarn

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे