एनसीएल दो ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी

By भाषा | Updated: May 10, 2021 20:55 IST2021-05-10T20:55:09+5:302021-05-10T20:55:09+5:30

NCL will set up two oxygen plants | एनसीएल दो ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी

एनसीएल दो ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी

नयी दिल्ली दस मई कोयला खनन कंपनी नॉर्थन कोलफील्ड लिमिटेड (एनसीएल) देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी को देखते हुए दो ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी। ये संयंत्र मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में दो अस्पतालों में लगाए जाएंगे।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एनसीएल मध्य प्रदेश के जयंत में नेहरू शताब्दी चिकित्सालय और उत्तर प्रदेश के बीना में अटल चिकित्सालय में ऑक्सीजन संयत्र स्थापित करेगी। इनकी उत्पादन क्षमता 600 लीटर प्रति मिनट होगी।’’

उसने कहा कि कंपनी ने अपने विभिन्न परिचालन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों के लिए 750 से अधिक बेड की समर्पित सुविधा की व्यवस्था की है। जिसमें 100 से अधिक ऑक्सीजन-वाले बेड हैं।

इसके अतिरिक्त पचास से अधिक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर ख़रीदे जा रहे हैं जिससे ऑक्सीजन-समर्थित बेड की संख्या बढ़कर 200 हो जायेगी। रेमदिसवीर की 1000 खुराक के लिए खरीद के आर्डर दिए गए हैं। विभिन्न केंद्रों पर बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है। जहां अब तक दस हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCL will set up two oxygen plants

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे