एनसीडीईएक्स 15 दिसंबर को फिर शुरू करेगा गुड़ वायदा
By भाषा | Updated: December 14, 2020 19:16 IST2020-12-14T19:16:06+5:302020-12-14T19:16:06+5:30

एनसीडीईएक्स 15 दिसंबर को फिर शुरू करेगा गुड़ वायदा
मुंबई, 14 दिसंबर नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) ने सोमवार को कहा कि वह 15 दिसंबर से गुड़ वायदा सौदों की दोबारा शुरुआत करेगा।
एनसीडीईएक्स ने एक बयान में कहा कि गुड़ वायदा सौदे 15 दिसंबर से कारोबार के लिए उपलब्ध होंगे, जिसका आधार केंद्र उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में होगा।
बयान में कहा गया, ‘‘गुड़ वायदा की पेशकश के साथ हम उद्योग की लंबे समय से अटकी मांग को पूरा करने जा रहे हैं। भारत गुड़ उत्पादन में दुनिया का अग्रणी देश है और कुल उत्पादन में उसकी हिस्सेदारी करीब 60 प्रतिशत है। लेकिन अभी तक उत्पादकों या व्यापारियों के लिए इसकी कीमत का कोई मानक उपलब्ध नहीं था।’’
बयान में कहा गया कि इस वायदा सौदे के साथ उम्मीद है कि सही कीमत का पता चल सकेगा, और सभी भागीदार सही निर्णय ले सकेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।