घाटे से जूझ रही एयर इंडिया की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी नरेंद्र मोदी सरकार

By भाषा | Published: March 29, 2018 03:22 AM2018-03-29T03:22:43+5:302018-03-29T03:22:43+5:30

प्रस्तावित विनिवेश में लाभ कमा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस और संयुक्त उद्यम कंपनी एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लि. शामिल होगी।

Narendra Modi govt to sell 76 percent stake in Air India | घाटे से जूझ रही एयर इंडिया की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी नरेंद्र मोदी सरकार

घाटे से जूझ रही एयर इंडिया की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी नरेंद्र मोदी सरकार

नई दिल्ली, 29 मार्चः नरेंद्र मोदी सरकार ने कर्ज में डूबी एयर इंडिया में रणनीतिक विनिवेश प्रक्रिया की योजना बुधवार को पेश की। इसके तहत सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी में 76 प्रतिशत तक हिस्सेदारी और निजी कंपनियों को प्रबंधन नियंत्रण सौंपी जाएगी। नागर विमानन मंत्रालय ने हिस्सेदारी बिक्री को लेकर प्रारंभिक सूचना ज्ञापन में विस्तार से इसकी जानकारी दी है। 

इसमें कहा गया है कि प्रस्तावित विनिवेश में लाभ कमा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस और संयुक्त उद्यम कंपनी एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लि. शामिल होगी। एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लि. राष्ट्रीय विमानन कंपनी और सिंगापुर की एसएटीएस लि. की संयुक्त उद्यम है। दोनों की कंपनी में बराबर-बराबर हिस्सेदारी है।

सरकार इसमें 26 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेगी। साथ ही सफल बोलीदाता को एयरलाइन में कम से कम तीन साल तक निवेश बनाये रखना होगा। विनिवेश प्रक्रिया की शुरूआत करते हुए विदेशी एयरलाइंस समेत विभिन्न इकाइयों से रूचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किये गये हैं।

ईओआई जमा करने की अंतिम तिथि 14 मई है और पात्र बोलीदाताओं को सूचना 28 मई को दी जाएगी। बोली में एक कंपनी या समूह शामिल हो सकती है। बोलीदाताओं के पास न्यूनतम नेटवर्थ 5,000 करोड़ रुपये होना चाहिए। साथ इकाइयों की श्रेणी के आधार पर कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है।

Web Title: Narendra Modi govt to sell 76 percent stake in Air India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे