Nandini milk prices hiked: कर्नाटक में नंदिनी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी
By रुस्तम राणा | Updated: June 25, 2024 14:29 IST2024-06-25T14:29:53+5:302024-06-25T14:29:53+5:30
Nandini milk prices hiked: संशोधित मूल्य के साथ, कर्नाटक में नंदिनी दूध की कीमत अब 44 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि पहले इसकी कीमत 42 रुपये प्रति लीटर थी।

Nandini milk prices hiked: कर्नाटक में नंदिनी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी
बेंगलुरु: कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने मंगलवार को पूरे राज्य में नंदिनी दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की। कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में आधिकारिक अधिसूचना में यह भी उल्लेख किया गया है कि फेडरेशन इस बढ़ोतरी के लिए 50 रुपये अतिरिक्त देगा। यह घोषणा केएमएफ के अध्यक्ष भीमा नाइक ने मंगलवार को बेंगलुरु में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।
संशोधित मूल्य के साथ, कर्नाटक में नंदिनी दूध की कीमत अब 44 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि पहले इसकी कीमत 42 रुपये प्रति लीटर थी। केएमएफ ने आखिरी बार जुलाई 2023 में नंदिनी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, जिससे एक साल से भी कम समय में यह दूसरी कीमत वृद्धि है।
🚨 Days after fuel prices were hiked in the state, the Karnataka Milk Federation on Tuesday announced that prices of Nandini milk will be increased by Rs. 2 per pack starting Wednesday. pic.twitter.com/AM6jJrKZNo
— India First (@Amazing_vide0s) June 25, 2024