नजारा टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 175.46 गुना अभिदान मिला

By भाषा | Updated: March 19, 2021 21:17 IST2021-03-19T21:17:44+5:302021-03-19T21:17:44+5:30

Najara Technologies' initial public offering was subscribed 175.46 times | नजारा टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 175.46 गुना अभिदान मिला

नजारा टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 175.46 गुना अभिदान मिला

नयी दिल्ली, 19 मार्च संस्थागत निवेशकों की अच्छी मांग से नजारा टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को अभिदान के अंतिम दिन 175.46 गुना अभिदान मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार 583 करोड़ रुपये के निर्गम के तहत कुल 51,25,17,642 शेयर के लिये बोलियां आयीं जबकि बिक्री के लिये 29,20,997 शेयर रखे गये थे।

पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 103.77 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 389.89 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 75.29 गुना अभिदान मिला।

आईपीओ के लिये कीमत दायरा 1,100 से 1,101 रुपये रखा गया था।

नजारा टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 261 करोड़ रुपये से अधिक जुटाये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Najara Technologies' initial public offering was subscribed 175.46 times

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे