नगालैंड विधानसभा ने 2021-22 के लिये 22,817 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी

By भाषा | Published: February 19, 2021 11:08 PM2021-02-19T23:08:23+5:302021-02-19T23:08:23+5:30

Nagaland Assembly approves budget of Rs 22,817 crore for 2021-22 | नगालैंड विधानसभा ने 2021-22 के लिये 22,817 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी

नगालैंड विधानसभा ने 2021-22 के लिये 22,817 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी

कोहिमा, 19 फरवरी नगालैंड विधानसभा ने शुक्रवार को ध्वनि मत से 2021-22 के लिये 22,817 करोड़ रुपये का बजट पारित कर दिया।मुख्यमंत्री नीफियू रियो ने बृहस्पतिवार को सदन में 2679.46 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश किया था।

रियो वित्त विभाग का प्रभार भी संभालते हैं।

एक दिन की बहस के बाद बजट शुक्रवार को सदन में पारित हो गया। विपक्षी एनपीएफ विधायकों अमेनबा यादन, मोआतोशी जमीर और यिताचु ने मत्स्य और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को लेकर आपत्ति जाहिर की।

हालांकि, रियो और स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फोम ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार संबंधित विभागों के साथ इस मामले को उठायेगी। इसके बाद आपत्तियों को वापस ले लिया गया।

विधानसभा ने नगालैंड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2021 समेत चार अन्य विधेयकों को भी पारित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagaland Assembly approves budget of Rs 22,817 crore for 2021-22

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे