नदीम पटनी ब्लूम इंडिया के प्रबंध निदेशक नियुक्त

By भाषा | Updated: December 10, 2020 20:42 IST2020-12-10T20:42:14+5:302020-12-10T20:42:14+5:30

Nadeem Patni appointed managing director of Bloom India | नदीम पटनी ब्लूम इंडिया के प्रबंध निदेशक नियुक्त

नदीम पटनी ब्लूम इंडिया के प्रबंध निदेशक नियुक्त

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर दुनिया की प्रमुख फर्नीचर कंपनियों में से एक ब्लूम ने नदीम पटनी को अपने भारतीय परिचालन का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। उनके पास भारत के साथ-साथ नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश समेत पूरे दक्षिण एशिया में ब्लूम के परिचालन प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि पटनी के पास क्षेत्र में 16 वर्षों का पेशेवर अनुभव है। वह ब्लूम से तब जुड़े थे जब कंपनी का भारत में एकमात्र कार्यालय था। बाद में 2017 में ब्लूम इंडिया को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में स्थापित किया गया।

अपनी नियुक्ति पर पटनी ने बयान में कहा, ‘‘भारत एक बहुमुखी, जटिल देश है, जिसके पास चुनौती पूर्ण बाजार है। यह कुछ ऐसे दिलचस्प अवसर पेश करता है, जहां हमारे दशकों के अनुभव काम आते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadeem Patni appointed managing director of Bloom India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे