नाबार्ड ने पंजाब में पेयजल परियोजनाओं के लिए 446 करोड़ रुपये मंजूर किए
By भाषा | Updated: July 29, 2021 23:20 IST2021-07-29T23:20:50+5:302021-07-29T23:20:50+5:30

नाबार्ड ने पंजाब में पेयजल परियोजनाओं के लिए 446 करोड़ रुपये मंजूर किए
चंडीगढ़ 29 जुलाई नाबार्ड ने बृहस्पतिवार को बताया कहा कि उसने पंजाब के फिरोजपुर, फाजिल्का, होशियारपुर और रूपनगर जिलों में पेयजल परियोजनाओं के लिए 445.89 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने बताया कि यह निधि ग्रामीण अवसंरचना विकास के तहत मंजूर की गई हैं। इन परियोजनाओं में घरेलू नल के माध्यम से उपभोक्ता को प्रति व्यक्ति प्रति दिन 70 लीटर पीने योग्य पेयजल उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है।
नाबार्ड (पंजाब) के मुख्य महाप्रबंधक राजीव सिवाच ने यहां एक आधिकारिक बयान में कहा कि इन परियोजना के जरिये 700 गावों की 10.39 लाख आबादी को जल के जरिये पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पंजाब के फिरोजपुर और फाजिल्का के गांवों में पानी में मैलापन की समस्या है जबकि रूपनगर और होशियारपुर के गांवों में साल में एक मौसम में पानी की कमी की समस्या रहती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।