फिक्स्ड डिपाजिट वाली सिक्यूरिटियों से म्यूचुअल फंड ने मार्च में 1.95 लाख करोड़ रुपये निकाले

By भाषा | Published: April 13, 2020 07:11 PM2020-04-13T19:11:00+5:302020-04-13T19:11:00+5:30

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के अनुसार निश्चित आय वाली प्रतिभूतियों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड ने फरवरी में लगभग 28,000 करोड़ रुपये की निकासी के मुकाबले मार्च में 1.95 लाख करोड़ रुपये इस तरह की प्रतिभूतियों से निकाले हैं।

Mutual funds withdraw Rs 1.95 lakh crore from fixed-income securities | फिक्स्ड डिपाजिट वाली सिक्यूरिटियों से म्यूचुअल फंड ने मार्च में 1.95 लाख करोड़ रुपये निकाले

फिक्स्ड डिपाजिट वाली सिक्यूरिटियों से म्यूचुअल फंड ने मार्च में 1.95 लाख करोड़ रुपये निकाले

Highlightsम्यूचुअल फंड ने मार्च में प्रतिभूतियों से 1.95 लाख करोड़ रुपये की निकासी की हैपिछले महीने भी उन्होंने 28,000 रुपये निकाले थे।

नई दिल्ली: निश्चित आय वाली प्रतिभूतियों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड ने मार्च में इस तरह की प्रतिभूतियों से 1.95 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है, जबकि इससे पिछले महीने भी उन्होंने 28,000 रुपये निकाले थे। निश्चित आय वाली प्रतिभूतियों और ऋण कोषों में निवेश करने वाली ज्यादातर श्रेणियों में निकासी देखने को मिली।

हालांकि, अल्पावधि श्रेणी की प्रतिभूतियां फिलहाल सकारात्मक प्रवाह बनाये रखने में कामयाब रहीं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के अनुसार निश्चित आय वाली प्रतिभूतियों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड ने फरवरी में लगभग 28,000 करोड़ रुपये की निकासी के मुकाबले मार्च में 1.95 लाख करोड़ रुपये इस तरह की प्रतिभूतियों से निकाले हैं।

हालांकि, इस खंड में जनवरी में 1.09 लाख करोड़ रुपये का निवेश भी हुआ है। एम्फी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन एस वेंकटेश ने कहा कि तिमाही के अंत में गिरावट होती ही है क्योंकि बैंक पूंजीगत पर्याप्तता मानदंडों को पूरा करते हैं और कॉरपोरेट अग्रिम कर दायित्वों को पूरा करते हैं। समझा जाता है कि अप्रैल में यह धनराशि वापस आ जाएगी। 

Web Title: Mutual funds withdraw Rs 1.95 lakh crore from fixed-income securities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे