लाइव न्यूज़ :

बढ़ती मांग से सरसों, सोयाबीन, तिल और बिनौला तेल कीमतों में सुधार

By भाषा | Updated: April 14, 2021 16:34 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल मंडियों में आवक कम होने और दूसरी तरफ घरेलू तेलों की मांग बढ़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों, सोयाबीन, तिल और बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) तेल में सुधार दर्ज हुआ। सरसों तेल की मांग भी बेहतर बनी हुई है जिससे सरसों तेल तिलहन के भाव में मजबूती का रुख बरकरार है।

तेल उद्योग के जानकारों के अनुसार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच उपभोक्ताओं में हल्के तेलों की मांग बढ़ी है। देश में अभी सोयाबीन, सरसों, मूंगफली और बिनौला तेलों की मांग चल रही है। सरसों तेल के भाव दूसरे तेलों के मुकाबले नीचे रहने से उसमें कोई मिलावट नहीं की जा रही है। इसके अलावा सरसों, सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल रहित खल की भी घरेलू पाल्ट्री कंपनियों की ओर से निर्यात की भारी मांग है जिसके कारण इनके तेल तिलहनों के भाव में सुधार का रुख रहा।

सूत्रों ने कहा कि मौजूदा स्थिति जारी रही तो कुछ सालों में ही देश तेल तिलहन उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भरता के करीब होगा। इस स्थिति में खाद्यतेल आयात पर खर्च होने वाले डेढ लाख करोड़ रुपये की विदेशीमुद्रा की बचत होगी साथ में मूंगफली तिलहन, डीओसी की निर्यात मांग को पूरा करने से एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की विदेशीमुद्रा की कमाई होगी।

सूत्रों के अनुसार कल रात से मलेशिया एक्सचेंज और शिकागो एक्सचेंज में क्रमश: 0.75 प्रतिशत और चार प्रतिशत की तेजी है। सूत्रों का कहना है कि विभिन्न आयोजनों में मक्का रिफाइंड तेल की भी मांग बढ़ रही है।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,550 - 6,600 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 6,435 - 6,480 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,750 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,510- 2,570 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,125 -2,205 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,305 - 2,335 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,200 - 18,200 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,550 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,250 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,200 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,700 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,800 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,500 रुपये।

पामोलिन कांडला 12,450 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 7,125 - 7,175 रुपये: सोयाबीन लूज 7,025 - 7,075 रुपये

मक्का खल 3,700 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: दो साल में भी योगी सरकार नहीं खोज पायी नया लोकायुक्त, जनवरी 2024 में खत्म हो गया था वर्तमान लोकायुक्त का कार्यकाल

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025: डॉ. विजय दर्डा ने कहा- लोकमत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025 : आरपीआई प्रमुख रामदास आठवले ने कहा- मैं जिनके साथ रहता हूं उन्हें सत्ता मिलती है

भारतLokmat National Conclave 2025: 'विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका का अस्तित्व देश के आम नागरिकों के अधिकार, न्याय को सुनिश्चित करना है', पूर्व सीजेआई बीआर गवई बोले

भारतLokmat Parliamentary Award 2025: 4 राज्यसभा सांसदों को मिला लोकमत पार्लियामेंटरी अवार्ड 2025, सुधा मूर्ति, डोला सेन, संजय सिंह और दिग्विजय सिंह

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारShare Market Today: हरे रंग के साथ शुरू हुआ कारोबार, TCS, बजाज फाइनेंस समेत इन कंपनियों के शेयर को मुनाफा

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस