एमएसएमई टूल रूम सीआईटीडी को 'अनार' पटाखा बनाने की मशीन के लिए पेटेंट मिला

By भाषा | Updated: September 10, 2021 23:43 IST2021-09-10T23:43:46+5:302021-09-10T23:43:46+5:30

MSME Tool Room CITD gets patent for 'Pomegranate' cracker making machine | एमएसएमई टूल रूम सीआईटीडी को 'अनार' पटाखा बनाने की मशीन के लिए पेटेंट मिला

एमएसएमई टूल रूम सीआईटीडी को 'अनार' पटाखा बनाने की मशीन के लिए पेटेंट मिला

नयी दिल्ली, 10 सितंबर हैदराबाद के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिज़ाइन (सीआईटीडी) को आतिशबाजी में इस्तेमाल होने वाले 'अनार' के उत्पादन के लिए स्वचालित मशीन बनाने का पेटेंट प्राप्त हुआ है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सीआईटीडी और शिवकाशी स्थित स्टैंडर्ड फायरवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड (एसएफपीएल) ने मिलकर इस नवाचार के लिए एक संयुक्त पेटेंट आवेदन दायर किया था। सीआईटीडी, एमएसएमई मंत्रालय का संस्थान है जहां छोटे उद्यमों के लिये आधुनिक औजार के डिजाइन आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है।

यह मशीन अनार के निर्माण की पूरी प्रक्रिया के दौरान पूरी तरह से वायुचालित प्रणाली पर काम करती है। इस प्रक्रिया में कोई विद्युत या इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली का उपयोग नहीं किया गया है। इससे आतिशबाजी उद्योग क्षेत्र में अक्सर होने वाली दुर्घटनाओं से बचने में मदद मिलेगी।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘एमएसएमई के हैदराबाद स्थित टूल रूम सीआईटीडी को 10 नवंबर 2015 से 20 वर्षों के लिए आतिशबाजी के 'अनार' के उत्पादन के लिए स्वचालित मशीन के लिये पेटेंट प्राप्त हुआ है।’’

सीआईटीडी एक सरकारी संगठन है जो एमएसएमई मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करता है। इसकी स्थापना 1968 में हुई थी। संस्थान तकनीकी कार्य करने वाले व्यक्तियों को औजारों के डिजाइन और निम्न लागत के स्वचालन के लिये प्रशिक्षण देता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MSME Tool Room CITD gets patent for 'Pomegranate' cracker making machine

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे