400 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगा एमएसएमई क्षेत्र : राणे

By भाषा | Updated: September 29, 2021 20:35 IST2021-09-29T20:35:44+5:302021-09-29T20:35:44+5:30

MSME sector will help achieve export target of $400 billion: Rane | 400 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगा एमएसएमई क्षेत्र : राणे

400 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगा एमएसएमई क्षेत्र : राणे

नयी दिल्ली, 29 सितंबर केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने बुधवार को कहा कि सूक्ष्म, लघु और मझोला उद्यम क्षेत्र (एमएसएमई) चालू वित्त वर्ष के लिए 400 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगा और इसे वर्ष 2027 तक बढ़ाकर एक हजार अरब डॉलर तक पहुंचाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि निर्यात बढ़ाने और स्थानीयकरण सुनिश्चित करने के लिए देश को वैश्विक विनिर्माण का मुख्य केन्द्र बनाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को बढ़ाकर या एमएसएमई की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाकर तथा भारत को दुनिया के लिए विनिर्माण कार्यो का एक पसंदीदा गंतव्य बनाकर प्राप्त किया जा सकता है।’’

मंत्री यहां इंडिया एसएमई फोरम के इंडिया एक्सपोर्ट इनिशिएटिव और इंडियाएक्सपोर्ट्स 2021 पोर्टल का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि व्यापार संतुलन और आयात को कम करने के लिए, एमएसएमई एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और यह उनकी विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाकर किया जा सकता है।

एमएसएमई राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने भी कहा कि एमएसएमई निर्यात भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को बहाल करने में एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाने जा रहे हैं।

देश में 6.3 करोड़ से अधिक एमएसएमई हैं। देश के निर्यात में इनका हिस्सा लगभग 40 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MSME sector will help achieve export target of $400 billion: Rane

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे