एमएसएमई इंजीनियरिंग निर्यातकों की इस्पात की बढ़ती कीमतों पर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की अपील

By भाषा | Published: June 6, 2021 03:49 PM2021-06-06T15:49:33+5:302021-06-06T15:49:33+5:30

MSME engineering exporters appeal to PM to intervene on rising steel prices | एमएसएमई इंजीनियरिंग निर्यातकों की इस्पात की बढ़ती कीमतों पर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की अपील

एमएसएमई इंजीनियरिंग निर्यातकों की इस्पात की बढ़ती कीमतों पर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की अपील

नयी दिल्ली, छह जून सूक्ष्म, लघु एवं मझोले (एमएसएमई) क्षेत्र के इंजीनियरिंग निर्यातकों ने इस्पात की बढ़ती कीमतों के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की अपील की है। इन निर्यातकों का कहना है कि उद्योग को अलॉय और अन्य सामान उचित मूल्य पर चाहिए जिससे वैश्विक बाजारों में मूल्यवर्धित उत्पादों की निर्यात प़्रतिस्पर्धा को कायम रखा जा सके।

लुधियाना हैंड टूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एस सी रल्हन ने कहा कि कई प्रतिद्वंद्वी देश विशेषरूप से चीन आदि विनिर्माण इकाइयों को इस्पात और अन्य सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध कराकर समर्थन देते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत धीरे-धीरे मूल्य वर्धित उत्पाद खंड में चीन से अपना बाजार गंवा रहा है। निर्यात में हालिया वृद्धि की वजह धातु और अन्य जिंसों की कीमतों में बढ़ोतरी है।

उन्होंने कहा कि तैयार इंजीनियरिंग उत्पादों के निर्यात में भारी गिरावट देखने को मिली है।

प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में रल्हन ने कहा कि एमएसएमई उद्योग को इस्पात उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए, जिससे मूल्यवर्धित उत्पादों की निर्यात प्रतिस्पर्धा को कायम रखा जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MSME engineering exporters appeal to PM to intervene on rising steel prices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे